वाराणसी में आज दिनाँक 30 नवम्बर 2019 को महास्वेता हॉस्पिटल में आयोजित दिव्यांगजनो के संवैधानिक और सामाजिक स्थिति पर आयोजित संगोष्ठी में शिरकत करने पहुँचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र l
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिव्यांगों को समाज के मुख्य धारा में लाने की बात कही संगोष्ठी में राज्यपाल ने बताया कि देश मे विकलांगो को दिव्यांगजन का नाम देने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है। आज देश मे दिव्यांगजनो के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसका लाभ लेकर दिव्यांगजन देश के विकास के साथ अपने सामाजिक स्थिति को भी सुधार रहे है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने बताया कि वर्तमान सरकार ने दिव्यांगजनो के बीच विश्वास पैदा करने का काम किया जिसको लेकर आज दिव्यांगजन देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी भारत का नाम रोशन कर रहे है और सरकार की ओर से दिव्यांगजनो को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। जिसको लेकर दिव्यांगजन आगे बढ़ रहे है बीएचयू में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर पद के विवाद को लेकर बताया कि ये विश्विद्यालय का मामला है जिसे विश्विद्यालय अपने स्तर सुधार करने का काम कर रही है।