वाराणसी। जाने माने चिकित्सक प्रमुख समाज सेवी तथा अग्रणी पंक्ति के गेम प्रोमोटर डॉ अशोक कुमार सिंह को इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन में भी शामिल कर लिया गया है, काशी के किसी ब्यक्ति को इन्टरनेशनल फेडरेशन पहली बार जगंह मिलने के ईस गौरव पूर्ण समाचार से वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कैरम खेल जगत में भारी खुशी की लहर है। उक्त जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बैजनाथ सिंह ने बताया कि कैरम खेल के प्रमोशन में विगत एक दशक से भारी योगदान देने वाले डाक्टर अशोक सिंह को आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन ने विगत 27 अगस्त को दिल्ली में हुये फेडरेशन के चुनाव के बाद हुई अपनी पहली बैठक में जहां लगातार तीसरी बार एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नामित किया तो वहीं कैरम जगत में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुये गत वर्ष मार्च में वाराणसी में हुये. आल ईन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्विट्जरलैंड से वाराणसी पधारे इन्टरनेशनल प्रेसिडेंट जोसेफ मेयर और इन्टरनेशनल सेक्रेरी जनरल वी0डी0 नारायण ने डाक्टर अशोक सिंह को इन्टरनेशनल फेडरेशन में लाने का मन बना लिया था।
इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन ने गत 30 सितंबर 2023 को भेजे गये नियुक्ती पत्र के माध्यम से डाक्टर सिंह को इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन की एथिक कमेटी जैसी अति महत्वपूर्ण कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि डाक्टर अशोक सिंह को कैरम जगत की इन्टरनेशनल बाडी में मिली ईस गौरव पूर्ण जिम्मेदारी से वाराणसी और उत्तर प्रदेश कैरम जगत अत्यंत गौरवान्वित गदगद और अभीभूत है और इसके लिये वह इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष जोसफ मेयर और महासचिव वीडी नारायण के प्रति गहरी कृतज्ञता ज्ञापित करता है।
काशी के कैरम जगत को मिले इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मान पर प्रसन्नता प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष और नेशनल फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बैजनाथ सिंह प्रदेश सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अंशू सिंह, विजय शंकर मेहता, दिनेश गुप्ता, इश्तियाक अहमद, राकेश बेदी, एनके जायसवाल, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, हरपाल सिंह कलसी, डाक्टर शकील अहमद, अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक सिंह, अतिकुर्हमान, प्रदीप निगम कार्समिति सदस्य अशोक कुमार पाण्डेय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, आनन्द शुक्ला, सुमन गिनोडिया, मोहम्मद अरशद, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्य, रेणुकाराय, एस0के0श्रीवास्तव, प्रेम दूबे , मोहम्मद ओबैश , इमरान खान, आनन्द मिश्रा, संजय सिंह, सहित वाराणसी कैरम एसोसिएशन के सन्दीप यादव, अशोक सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, श्रीप्रसाद, अजमल वारसी, प्रशांत कुमार, पी0एन0 सरीन, पवन शर्मा,कलिमुर्हमान, झुनझुन गुप्त, कामना गुप्त, गौरव गुप्त, शोयेब रजा, ब्योम प्रकाश मानव , मन्तसा ईकबाल, अंजली गुप्ता, डाक्टर रवीस, सत्य प्रकश, रितम्भरा आदि रहे।