MENU

नारायण दास सर्राफ, हनी ज्वेलर्स, गायत्री ज्वेलर्स के सभी ठिकानों आयकर विभाग का जबरदस्त छापा



 17/Oct/23

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में नारायण दास सर्राफ के ठठेरी बाजार अर्दली बाजार और चौक और अर्दली बाजार स्थित प्रतिष्ठानों के आलावा थाना भेलूपुर स्थित उनके आवास उसे पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है।

हनी ज्वेलर्स के अग्रवाल भवन के समीप सुड़िया वाले प्रतिष्ठा के अलावा गोरखपुर के प्रतिष्ठान और बादशाह बाद स्थित आवास पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है।

गायत्री अलंकार के सुड़िया, गोरखपुर, पटना के प्रतिष्ठान पर एक साथ छापा पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गायत्री ज्वेलर्स का एक प्रतिष्ठान वैद्यजी कटरा सुड़िया में शकुंतला ज्वेलर्स भी है।

अपुष्ट खबरों के अनुसार आयकर की टीम कानपुर आगरा से काफी तैयारी के साथ पहुंची है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9742


सबरंग