वाराणसी दिनांक 29 नवंबर शुक्रवार को बाबतपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान के महामहीम राज्यपाल कलराज मिश्र के स्वागत में विधायक सुरेंद्र नारायण व जिलाध्यक्ष हंस राज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, आरपी कुशवाहा व बाल विद्यालय के प्रमुख मुकुल पांण्डेय, शैलेश पांण्डेय, नवीन कपूर, शिवानंद राय, सुधीर वर्मा राजू, अमन सोनकर, विनय मौर्य, अनिल पांण्डेय, आदित्य पटेल, गौरव पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल विद्यालय के प्रमुख मुकुल पांण्डेय ने सभी के साथ मिल कर महामहिम को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।
कौटिल्य टैलेन्ट हंट प्रतियोगिता में बाल विद्यालय का रहा द्वितीय स्थान
शेपा कालेज वाराणसी में आयोजित कौटिल्य टैलेन्ट हंट प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, वाराणसी का द्वितीय स्थान रहा।