उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी अपने मंडल समीक्षा मीटिंग के तहत गोरखपुर मंडल मे थे, जहा कांग्रेस सहित स्थानीय नागरिको ने उन्हे चौरी चौरा के उस स्थान की मिट्टी को सौपा जहा स्वतंत्रता सेनानीयो ने अपने प्राणो की आहूती दी थी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने उस पावन मिट्टी को जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को सुपुर्द कर पार्टी कार्यालय मे स्थापित करने का निर्देश दिया।
पावन मिट्टी को कार्यालय तक जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल जी व महानगर अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे जी व समस्त कांग्रेसजनों ने कार्यालय तक ले जाकर विधिवत मिट्टी कलश को कार्यालय में रखा व भावभीनी श्रद्धांजलि दे नमन किया।।
उ०प्र०कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा की हम मंडल समीक्षा मीटिंग के तहत गोरखपुर मंडल की बैठक में थे वहा पर वीर भूमि चौरी चौरा के लोग आए थे,जहा कांग्रेस सहित स्थानीय नागरिको ने हमे चौरी चौरा के उस स्थान की मिट्टी को सौपा जहा स्वतंत्रता सेनानीयो ने अपने प्राणो की आहूती दी थी।उस पावन मिट्टी को वाराणसी कांग्रेस को सुपुर्द कर कार्यालय मे स्थापित करने का निर्देश दिया।निश्चित रूप से हम सब शहीदों के आजीवन ऋणी रहेंगे यह लोग ही देश की एकता,अखंडता के नींव है।
कार्यक्रम में अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा,फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,अशोक पाण्डेय,राजीव राम,विनोद सिंह,पंकज चौबे,उमेश दृवेदी, वकील अंसारी,असलम खां, उमेश गौड़,अनुराधा यादव,हसन मेहदी कब्बन,अब्दुल हमीद डोडे,राजेश त्रिपाठी, आशिष केशरी,मोहम्मद उजैर,शुभम राय,जितेन्द्र मिश्रा,राजेन्द्र श्रीवास्तव, बदरे आलम,राजेन्द्र गुप्ता,पारसनाथ यादव,अरुण कुमार वर्मा,इरफान,पीयूष श्रीवास्तव, गोपाल पटेल,समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे।।