मंडलायुक्त ने भूमि अधिग्रहण के तहत किसानों को मुआवजा वितरण कराते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से करने हेतु निर्देशित किया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान, आईएएस के जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान आयुक्त वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा, आईएएस के साथ संयुक्त रूप से आयुक्त सभागार वाराणसी में पूर्वी उत्तर प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक की गयी।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के क्षेत्रीय अधिकारी एस बी सिंह जी द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में पड़ने वाली परियोजनाओं जिसमे प्रमुख रूप से 4 लेन गोरखपुर बाईपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 29 ई के सोनोली गोरखपुर खण्ड के चार लेन चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी-औरंगाबाद खंड के वाराणसी जिले में पड़ने वाले खण्ड के निर्माण कार्य व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 के घाघरा ब्रिज से वाराणसी खंड के अंतर्गत जौनपुर जिले में पड़ने वाले खण्ड और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के गाजीपुर बलिया ग्रीन फील्ड खण्ड के चारलेन निर्माण एवं वाराणसी कोलकाता खण्ड के जनपद चंदौली से गुजरने वाले भाग के 6 लेन ग्रीनफील्ड निर्माण कार्य से जुड़े जमीन अधिग्रहण व अन्य परियोजना संबंधित बिन्दुओ से सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान को अवगत कराया गया।
अद्यतन स्थिति से अवगत होने के पश्चात सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान द्वारा सभी बिन्दुओ के शीघ्रतिशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया और मौजूदा समय मे चल रही परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित परियोजना निदेशकों को निर्देशित किया ।
इस दौरान बैठक में कुशल वीर सिंह मुख्य महा प्रबंधक यूपी पूर्व परियोजना निदेशक वाराणसी एवं रायबरेली आर एस यादव, परियोजना निदेशक गोरखपुर भावेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक प्रयागराज पंकज मिश्रा व आजमगढ़ के परियोजना निदेशक एस बी पाठक परियोजना निदेशक सासाराम मनोज कुमार के साथ भूमि अधिग्रहण से जुड़े हुए अधिकारी जिनमे प्रमुख रूप से अभय कुमार पांडेय अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) चंदौली, सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण जौनपुर, गाजीपुर, महराजगंज व बलिया के अधिकारी मौजूद रहे।
विशाल चौहान जी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी परियोजनाओं को अति शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा जिससे शहरों के भीतर जाम से निजात मिल सके।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी एस बी सिंह व वाराणसी के परियोजना निदेशक आर एस यादव जी द्वारा अवगत कराया गया है वाराणसी कोलकाता खण्ड के चंदौली में पड़ने वाले खण्ड का निर्माण कार्य शुरू करवाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही मुआवजा का भुगतान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय से प्रारंभ करा दिया जाएगा।