एपेक्स हॉस्पिटल के न्यूरोलोजी विभाग एवं नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों, फेकल्टी एवं चिकत्सकों हेतु मेंटल हैल्थ जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल ने मुख्य अतिथि प्रो शेफाली वर्मा ठकराल, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान एमजीकेवीपी, प्रधानाचार्य प्रो. आर जोन्सी रानी, एमएससी नर्सिंग की सहायक प्रवक्ता कृष्णा सिंह एवं दिव्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस वर्ष की थीम मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट का अनावरण किया। मेंटल हैल्थ संबन्धित तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए बीएससी नर्सिंग के छात्र द्वारा जागरूकता सत्र का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात वक्ताओं ने मेंटल हैल्थ क्या है, इसकी उपियोगिता, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के तरीकों आदि की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को इसके प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
नर्सिंग ट्यूटर दिव्या द्वारा मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के स्ट्रेस व्यायामों को बड़े ही सरल तरीके से सिखाया। बीएससी नर्सिंग की छात्र-छात्राओं ने स्किट एवं साईकेट्रिक बीमारी को रैम्प वॉक द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया।
जागरूकता सत्र का संचालन सहा. प्रवक्ता कृष्णा एवं धन्यवाद ज्ञापन दिव्या द्वारा दिया गया।