दिल्ली के हैदराबाद हाउस में 9 अक्टूबर 2023 को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने एक सांगीतिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ ओर आयोजित भोज कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंची तो उन्होंने बनारस के युवा संतूर वादक दिव्यांश श्रीवास्तव का संतूर वादन देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने सतूर का तार छेड़ दिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने भी कलाकारों को सराहा और दिव्यांश से अपनी काशी का हाल भी जाना । कलाकारों ने जब पीएम मोदी के कहने पर तंजानिया के एक चर्चित गीत की धुन को बजाया तो राष्ट्रपति इतनी खुश हुई की उन्होंने अपने साथियों के संग कलाकारों को आशीर्वाद रूपी नजराने भेट किया । श्री दिव्यांश महान संतूर वादक स्वर्गीय पंडित भजन सोपोरी के शिष्य है । दिव्यांश बताते हैं कि वह जो संतूर बजाते हैं वह बनारस के ही प्रसिद्ध संतूर निर्माता देवी प्रसाद सोनकर का ही बनाया हुआ है ।
इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर और NSA प्रमुख अजीत डोभाल जी भी उपस्थित रहे।