MENU

राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ श्रीवास्तव अब नहीं रहें



 28/Nov/19

राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ श्रीवास्तव का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया।

कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे अमरनाथ जी की दोपहर में पत्रकारपुरम कालोनी स्थित आवास पर अचानक तबीयत बिगड़ गयी। परिजन उन्हें त्रिमूर्ति अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया।

वाराणसी प्रेस क्‍लब के सदस्‍यों ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर वाराणसी प्रेस क्‍लब ने अध्‍यक्ष महेश खन्‍ना,महामंत्री अशोक कुमार मिश्र, अमिताब भट्टाचार्य, पीआरओ पूजा कपूर, उपाध्‍यक्ष गिरीश दूबे, प्रतिमा पाण्‍डेय, फहरान अहमद, हैदर खान आदि ने गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की।

सभी सदस्‍यों ने ईश्‍वर से प्रार्थना किया कि इस दु:ख के कठिन समय को सहने के लिए परिवार जनों को शक्ति दें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7628


सबरंग