मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी की गतिमान परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
10/Oct/23
आज मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी की गतिमान परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में लोक निर्माण, सेतु निर्माण, यूपीपीसीएल समेत अन्य विभागों से अधिकारिगण उपस्थित रहे।
बैठक संबंधित बिंदु निम्नवत हैं-
- मंडलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम सड़क, फ़ोर-लेन, सिक्स-लेन आदि निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
- निर्माणाधीन समस्त सड़कों संबंधित समस्त प्रभारी विभागों को यह निर्देश दिये गये कि डिवाइडर, ले-बाय आदि पर वृहद् पौधारोपण का कार्य किए जाएँ तथा उक्त सड़कों को ग्रीन रोड के रूप में विकसित किया जाए।
- मोहनसराय-कैंट सिक्स-लेनिंग के कार्य में तेज़ी लाने तथा एंड-टू-एंड मॉनिटरिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- शिवपुर-लहरतारा मार्ग में फ़िनिशिंग का कार्य तथा रेट्रो-रिफ़्लेक्टिव मार्किंग, वे-एरो आदि के कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- कज़्ज़ाकपुरा आरओबी में जलकल विभाग द्वारा सीवर शिफ्टिंग के कार्य में देरी पाए जाने पर महाप्रबंधक, जलकल विभाग को कारण बताओ नोटिस देते हुए तत्काल प्रभाव से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- एन.एच.-19 (वाराणसी-औरंगाबाद) मार्ग परियोजना की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर एनएचएआई के प्रतिनिधिगणों से स्पष्टीकरण माँगते हुए ये निर्देशित किया गया की परियोजना का संपूर्ण निर्माण कार्य एक सुनियोजित कार्यायोजना के तहत किया जाए।
- प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्लान परियोजना के कार्य में फ़िनिशिंग तथा पत्थर के काम तेज़ी से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- पीएसी रामनगर में 200 बेड बैरक के निर्माण में विलंब हेतु असंतोष व्यक्त करते हुए अभियंतगण को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
- सामने घाट एवं शास्त्री घाट पुनर्निर्माण एवं विकास कार्य को एक सुनियोजित कार्ययोजना तहत मार्च माह तक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, पांडेयपुर में आवासीय भवन के निर्माण परियोजना के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि अस्पताल प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निरीक्षण के उपरांत हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
- मंडलायुक्त द्वारा समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया की समस्त परियोजनाओं का क्रियानवान निर्धारित मनकों के अनुरूप कोया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे निकट भविष्य में परियोजना के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आमजनमानस को इसका लाभ हो सके।