MENU

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक



 10/Oct/23

आज मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त शिपु गिरी, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी० वासुदेवन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एनपी सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत हैं-

  • मंडलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत गतिमान एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
  •  वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत निर्माणाधीन टॉउनहॉल मार्केट काम्प्लेक्स के संदर्भ में नगर आयुक्त को यह निर्देशित किया गया की परियोजना हेतु प्रतिष्ठापित दुकानदारों से ज़ोनल अधिकारी स्तर से वार्ता कर दुकानों की आवंटन प्रक्रिया, दर आदि का निर्णय किया जाए तथा परियोजना हेतु नगर निगम स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।
  • मंडलायुक्त द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को यह निर्देशित किया गया कि टॉउनहॉल मार्केट काम्प्लेक्स का कार्य तेज़ी से कराते हुए  फ़रवरी माह तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • छितौनी स्थित कान्हा उपवन गौशाला के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि नवरात्रि से पूर्व ही शहर के निराश्रित गौवंशों की शिफ्टिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • दशाश्वमेध भवन (दशाश्वमेध टूरिस्ट प्लाजा) में दुकान आवंटन के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि आवंटन हेतु फर्स्ट कम-फ़र्स्ट सर्व के आधार पर आवंटन करते हुए दीपावली पर्व तक शतप्रतिशत आवंटन सुनिश्चित किया जाए।
  • लहरतारा-चौकाघाट फ़्लाइओवर के नीचे अर्बनप्लेसमेकिंग कार्य में सड़क के किनारे अतिक्रमण तथा अनाधिकृत ठेले/रेढी के संचालन पर मंडलायुक्त द्वारा भारी असंतोष व्यक्त किया गया तथा नगर आयुक्त को यह निर्देशित किया गया कि मार्केट को वास्तविक आवश्यकता के अनुसार सीमित करते हुए दोनों तरफ़ के अन्य क्षेत्र को नवरात्र तक लहरतारा-चौकाघाट फ़्लाइओवर के नीचे के मार्ग को ज़ीरो-वेंडिंग एरिया घोषित करते हुए, कवर करायें उस पर हरियाली के कार्य करायें और  पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए अतिक्रमण मुक्त करायें।
  • मंडलायुक्त द्वारा तदोपरांत घाटों की सफ़ाई तथा सिल्ट हटाने की समीक्षा की गई।
  • घाटों पर पर्याप्त मात्रा में मड-पंप की अनुपलब्धता पर मंडलायुक्त द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा  नगर आयुक्त को यह निर्देशित किया गया कि हर घाट पर पर्याप्त मात्रा में मड-पंप लगाते हुए प्रत्येक 10 घाट पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए तथा त्योहारों से पूर्व घाटों कआई संपूर्ण सिल्ट सफ़ाई सुनिश्चित की जाए।
  • घाटों पर फ़साड लाइटिंग के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि एक माह के भीतर समस्त घाटों पर लाईट सिंक्रोनाइज़ेशन, पैटर्न आदि का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।
  • मार्गों पर लगे स्ट्रीट लाइटों को स्ट्रेच-वार विभिन्न कलर-कोडिंग किए जाने हेतु भी कार्यायोजना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  • नगर आयुक्त को यह निर्देशित किया गया कि पार्षदगणों से समन्वय कर वार्डवर स्ट्रीटलाइट लगाये जाने की कार्ययोजना बनाई जाए।
  • डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि कार्यदायी एजेंसी के माध्यम से मैपिंग करते हुए नगर निगम परिसीमन क्षेत्र में शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।
  • रात्रि एवं प्रातः काल में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की वृहद् मॉनिटरिंग करने तथा अधिकारियों को समयावधि के अनुसार ड्यूटी लगाते हुए कार्य सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3943


सबरंग