MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में निःशुल्क गठिया परामर्श शिविर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण माह शुरू



 08/Oct/23

विश्व गठिया, स्पाइन, ट्रॉमा, ऑस्टियोपोरोसिस एवं लकवा दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवन ही राष्ट्र की ताकत है के उद्देश्य से आम जनमानस के लिए अक्टूबर 2023 - स्वास्थ्य परीक्षण माह के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को विशिष्ट हड्डी रोगों के आधार पर आज रविवार को निःशुल्क गठिया परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ जोड़ प्रत्ययारोपण सर्जन डॉ एसके सिंह, डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अमित झा ने भर्ती मरीजों उनके तीमारदारों और पूर्वाञ्चल के वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली, भदोई, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि से आए 116 मरीजों का निःशुल्क बोन मिनरल डेन्सिटी जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क परामर्श प्रदान की। 
एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने अवगत कराया कि एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग में आगामी प्रत्येक रविवार को क्रमशः स्पाइन, लिगामेन्ट इंजरी एवं शिशु अस्थि रोगों हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे रीढ़ की हड्डी, कमर, गर्दन, कंधे, कलाई, एढ़ी से संबंधित दर्द की समस्याओं हेतु निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने स्पष्ट किया उम्र बढ्ने के साथ गठिया का भय सभी को रहता है किन्तु अनियमित दिनचर्या के कारण युवा पीढ़ी मे गठिया की शिकायत तेजी से बढ़ रही है इसके बचाव हेतु नित्य व्यायाम अत्यंत आवश्यक है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8714


सबरंग