MENU

9.61 ग्राम नाजायज हेरोइन के मामले में दो आरोपितों को मिली जामानत



 07/Oct/23

वाराणसी। 9.61 ग्राम नाजायज हेरोइन के मामले में दो आरोपितों को कोर्ट से राहत मिल गयी। अपर ज़िला एवं सत्र नयायाधीस (ग्यारहवाँ) सुभाष चंद्र तिवारी की अदालत ने सारनाथ निवासी आशीष सिंह उर्फ़ नानक को एक -एक लाख रुपये कि दो जामानत एवं व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीष राय, अजीत कुमार वर्मा व दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने पक्ष रखा। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी उ०नि० आदित्य कुमार सिंह प्रभारी चौकी पुराना पुल एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण के साथ पंचकोशी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि साहब दो लोग चन्द्रा रेलवे क्रासिंग के पास खाली मैदान में पेड़ के पास आने जाने वाले राहगीरों को चोरी छिपे नाजायज हेरोइन की पुडिया बेच रहे हैं अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर उसके बताये हुये स्थान पर पहुंचे कि एकाएक पुलिस जन को देखकर वह दोनों लोग हकबका कर भागने का प्रयास किये जिनको पुलिस वालों ने घेर घारकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो एक ने अपना नाम विजय कुमार बिन्द उर्फ छोटक व दूसरे ने अपना नाम आशीष सिंह उर्फ नानक पुत्र गिरजा प्रसाद राजभर बताया और बताया कि साहब उनके पास नाजाजयज हेरोइन नशीला पाउडर की पुड़िया है जिसे वह लोग यहां बेच रहे थे। पकड़े गये आरोपितों की जामातलाशी ली गयी तो दूसरे व्यक्ति आशीष सिंह उर्फ नानक के पहने हुये जींस की बायीं जेब से पीले रंग की पन्नी से कुल 20 सफेद पुड़िया नाजायज नशीला हेरोईन पाउडर बरामद हुई तथा दाहिनी जेब से कुल 540/- रूपये बरामद हुए। पहले व्यक्ति से बरामद 22 पुड़िया नशीला हेरोईन पाउडर का पेपर सहित वजन किया गया तो कुल वजन 4.03 ग्राम पाया गया। दूसरे व्यक्ति से बरामद 20 पुड़िया नशीला पाउडर हेरोईन का पेपर सहित वजन किया गया तो कुल वजन 5.68 ग्राम पाया गया। इस प्रकार कागज सहित कुल वजन 9.61 ग्राम पाया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से हेरोइन अपने पास रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे। अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 10.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2219


सबरंग