MENU

पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पिता स्व. जगदीश नारायण के त्रयोदशाह संस्कार में श्रद्धांजलि देने वालों का लगा ताता



 07/Oct/23

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पिता स्व. जगदीश नारायण सिंह की तेरहवीं में 6 अक्टूबर शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव. रामपुर थाना-जन्सा (वाराणसी) पहुँचकर विशिष्ट जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि पूर्व मंत्री की लोकप्रियता के चलते झमाझम बरसात की परवाह किए बिना दलगत राजनीती से अलग सभी दलों के नेताओं के पहुँचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था।

त्रयोदशाह के अवसर आयोजित ब्रह्मभोज में राजनेता, समाजसेवी, डॉक्टर, मिडिया कर्मियों सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर स्व. जगदीश नारायण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक इतिहास लौटा, एवम भोजपुरी कविता और गीत की कई पुस्तको का संग्रह सहित नौ रचनाएं चर्चा का विषय रहीं और वापसी के समय उन पुस्तकों और प्रसाद का वितरण भी किया गया ।

स्व. बाबू जगदीश नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों में जहाँ एक ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, रिबू श्रीवास्तव, मनोज राय धूपचंडी सहित जिले के सभी विधानसभा प्रत्याशी, पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख व सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

वहीं दूसरी ओर दलगत राजनीती से अलग भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री के यहाँ पहुँचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, संजीव वर्मा सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री और क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक अशोक मिश्र “क्लाउन” वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविन्द सिंह, स्नेह रंजन आदि लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर देश के बड़े उद्योगपति एबको लिमिटेड के मालिक अनिल सिंह और डॉ. नितिन मिश्रा जो अपने निजी विमान से उक्त समारोह में सीधे मुंबई से शामिल होने आए थे। इनके आलावा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ. कर्मराज सिंहए डॉ. अशोक सिंह व यूपी बार कौन्सिल से सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह आदि भी रहे।

शोक की इस घड़ी में सभी की आने वाले शुभचिंतकों का पूर्वमंत्री वीरेंद्र सिंह और उनके परिवारजनों ने आभार व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8708


सबरंग