वाराणसी, 04 अक्टूबर 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने नोडल अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, एसीएमओ डॉ एके मौर्य और जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में डेंगू के सम्भावित प्रसार के दृष्टिगत तथा कुछ चिकित्सकों द्वारा प्लेटलेट की अनावश्यक मांग एवं मरीज के परिजनों में उत्पन्न किये गये अनावश्यक भय के वातावरण के सम्बन्ध में सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया जाए कि उनके द्वारा जब भी ब्लड बैंक में प्लेटलेट के लिए मांग भेजी जायेगी, तो उसके साथ मरीज की वर्तमान क्लीनिकल दशा तथा वर्तमान प्लेटलेट संख्या से सम्बन्धित प्रपत्र संलग्न करते हुए भेजें। इसके साथ ही समस्त राजकीय ब्लड बैंक / निजी ब्लड बैंक / आई०एम०ए० के प्रभारी को को कहा गया है कि गम्भीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर प्लेटलेट देना सुनिश्चित करें।
सीएमओ ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में फीवर रोगियों की संख्या बढ़ रही है, उनके उपचार एवं सलाह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । विभिन्न चिकित्सालयों द्वारा उनके चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को आवश्यक / अनावश्यक रूप से प्लेटलेट्स उपलब्ध कराये जाने के लिए राजकीय एवं निजी क्षेत्र के ब्लड बैंकों में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एस०डी०पी०)/ प्लेटलेट्स के लिए रेफरल भेजा जा रहा है। एस०डी०पी० / प्लेटलेट्स की कालाबाजारी होने की संभावना है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद के ब्लड बैंकों पर नियमित पर्यवेक्षणीय कार्य / रिपोर्टिंग संकलन के लिए एसीएमओ डॉ एके मौर्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।