वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आरएस गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल निर्देशन में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुअसं 0277/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी व मुअसं 0280/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा व मुअसं 035/2023 धारा 356 भा0द0वि0 थाना भेलूपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मासूम रजा पुत्र अजीजुल इस्लाम निवासी म0न0 सी 14/157 K-1 KH काजीपुरा खुर्द सोनिया थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को ईदगाह के सामने फातमान रोड पर कब्रिस्तान के पास थाना सिगरा वाराणसी से आज गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 27-09-2023 को नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम ठाकुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वे मुम्बई से अपने पत्नी और परिवार के साथ बनारस, मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन से आटो बुक करके अपने गाँव के लिये निकले कि रास्ते में डीआरएम आफिस, लहरतारा, वाराणसी के सामने एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आटो के पास चलाते हुए आया और उनकी पत्नी के हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छिनकर भाग गया। पर्स में एक मंगल सूत्र, एक चैन, दो अंगुठी, एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड,एटीएम कार्ड, 4000 रु0 नगद व कुछ दवायें थी। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा मु0अ0सं0– 0277/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा छानबीन कर स्थानीय लोगों से पूछताछ करने व घटनास्थल, थाना स्थानीय क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज तथा त्रिनेत्र भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति को कैंसर हास्पिटल के पास से आटो में बैठी महिला का बैंग छीनते हुए दिखाई दिया जिसकी पहचान मुखबिरों के माध्यम से की गयी तो उक्त व्यक्ति मासूम रजा पुत्र अजीजुल इस्लाम के रूप में पहचान हुई। जिसको आज ईदगाह के सामने फातमान रोड पर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना कारित करते समय अधिक्तर महिलाओं को ही टारगेट किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ किया गया तो बता रहा है कि साहब मैं दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था कंपनी ने मुझे नौकरी से निकाल दिया तो मजरूबर मुझे अपने परिवार के पालन पोषण हेतु लूट जैसी घटना करता हूँ । मेरा परिवार दिल्ली में ही रहता है जिसमें मेरी पत्नी व दो बच्चें है जिनके पढाई- लिखाई व रहन सहन का खर्चा मैं ही देता हूँ उनके लिए ही यह काम करता हूँ । मैने दिनांक 27/09/2023 को कैंसर हास्पिटल के पास से आटो में बैठी महिला का पर्स छीन कर भाग गया था तथा इसके बाद भेलूपुर बृजइन्क्लेव क्षेत्र से भी मैने इसी तरह एक महिला बैग लेकर भाग गया था। आज दिनांक 03/09/2023 को मैं फिर घटना कारित करने कि फिराक में था कि सिगरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया। साहब मैं इसके पहले भी थाना चौबेपुर से जेल जा चुका हूँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक, उनि ब्रजेश सिंह, उनि भरत भट्ट, हेका सन्तोष यादव, का. अनूप कुशवाहा, का. मृत्युन्जय सिंह, का. अमित कुमार यादव थाना उपस्थित रहे।