वाराणसी। गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को बीएचयू स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के संबौधि सभागार में आयोजित प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी जी का राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका थी, उसपर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जोशी ने किया। इस दौरान प्रो आरपी पाठक, पत्रकार जयप्रकाश श्रीवास्तव व प्रो सरफराज आलम ने गांधी जी द्वारा किये गये राष्ट्र निर्माण को याद किया। कार्यक्रम के दौरान निडर, निर्भीक, निष्पक्षता का समाज में अहम योगदान देने के लिए "पत्रकार" फरहान अहमद को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम आयोजक व फाउंडेशन के सचिव डॉ. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी ने फरहान अहमद को सम्मानित करते हुए कहा समाज में आपके द्वारा किये गये उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान को अंगीकृत करता है तथा आपके द्वारा इन सराहनीय कार्यों एवं चुनौतीपूर्ण दायित्व के लिए प्रो हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन आपको महात्मा गाँधी जी के जयंती के अवसर पर गाँधी स्मृति सम्मान से सम्मानित करता है।