MENU

बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों ने एक घंटा - एक साथ “ थीम पर किया श्रमदान



 01/Oct/23

‘स्‍वच्‍छता ही सेवा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के  आह्वान“ पर एक तारीख  - एक घंटा - एक साथ “ थीम पर 01 अक्तूबर 2023 को संपूर्ण बारेका परिसर में चिन्हित 320 स्थानों पर मेगा श्रमदान कर  बरेका ने उदाहरण पेश किया।

माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आह्वान पर महात्मा गांधी जी की जयंती से पूर्व 01 अक्तूबर 2023 को “ एक तारीख  - एक घंटा - एक साथ “ थीम पर, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार दिनांक 01.10.2023 को सुबह 10 बजे  मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक श्री  बासुदेव पांडा के साथ-साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी,मुख्य इंजीनियर श्री वी.के.शुक्ला,, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/टी.ओ.टी. श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सर्विस श्री नीरज जैन मुख्य मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय श्री श्याम बाबू जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार कर्मचारी परिषद के सदस्यगण ने सूर्य  सरोवर के प्रांगण में श्रमदान करते हुए बरेका वासियो को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
बनारस रेल इंजन कारखाना  अपने स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।सम्पूर्ण परिसर को हरा भरा रखने व स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायः इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं।

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार, महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के कुशल नेतृत्‍व में  दिनांक 16 से 02 अक्तूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा -23 की श्रृंखला में आज दिनांक 01 अक्तूबर को सूर्य सरोवर के प्रांगण तथा टैगोर  पार्क सहित बनारस रेल इंजन कारखाना में कर्मशाला शॉप परिसर में मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई हेतु स्‍वच्‍छता अभियान, प्‍लास्टिक एवं अन्‍य कूड़ा निस्‍तारण हेतु अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जन-जागरण अभियान आदि का सुभारंभ किया गया। इस कड़ी मे लगभग 320 मेगा इवैंट चिन्हित किए गए । जिसमे कार्यस्थल ,कालोनी, गुमटी मार्केट तथा टैगोर पार्क की साफ सफाई उलीखनीय रही । 
इस श्रमदान कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों के प्रमुखों अन्य अधिकारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्यों, कर्मचारियों ,बरेका इंटर कालेज के छात्र– छात्राओं ,सिविल डिफेंस ,सेंट जांस  एम्बुलेंस बिग्रेड,भारत स्काउट गाइड के सदस्य,सभी तीनों यूनियन के संगठन के सदस्यो ,ओबीसी एवं एससी /एसटी एसोसिएशन के सदस्यो श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना उल्लेखनीय योगदान दर्ज कराया। 
पूरे कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल के दिशा निर्देशन मे संरक्षा विभाग द्वारा अन्य सभी विभागो  के सहयोग से किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1935


सबरंग