MENU

एपेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा "एक तारीख, एक घंटा" थीम पर स्वच्छता अभियान



 01/Oct/23

एपेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा हर व्यक्ति को एक निश्चित समय में अपने आस-पास की साफ-सफ़ाई रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं इंडियन नर्सिंग काउंसिल की थीम “'एक तारीख, एक घंटा - स्वच्छता अभियान' की पहल की। प्रधानाचार्य प्रो आर जोहंसी रानी की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में फैकल्टी एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतः अपने क्लास रूम, कॉमन एरिया, लाइब्रेरी, कॉलेज एवं हॉस्पिटल वाह्य प्रांगण की सफाई की। प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में प्रांगण में उपस्थित मरीजों एवं उनके तीमारदारों को प्रेरित करते हुए बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ अनेक सांस्कृतिक धरोहरों का समृद्ध भण्डार है, परंतु इसी के साथ-साथ हमारे देश में स्वच्छता की कमी के चलते कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसका समाधान निकालने के लिए, हमें स्वच्छता की जिम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने अपने निकट वातावरण को स्वच्छ करने में योगदान हेतु अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। हर व्यक्ति को यह समझाना जरूरी है कि उनका छोटा सा कदम भी बड़ा महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक साथ मिलकर किए गए छोटे कदम ही बड़े परिवर्तन की ओर पहुंचा सकते हैं। इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी से हम स्वच्छता की दिशा में एक कदम और बढ़ा सकते हैं। आइए, हम सभी मिलकर 'एक तारीख, एक घंटा - स्वच्छता अभियान' का हिस्सा बनें और एक स्वच्छ भविष्य की दिशा में अपना संकल्प दिखाएं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9037


सबरंग