MENU

बीएचयू में आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 13 वें नेशनल कांन्फ्रेंस कार्निया नेत्रदान सर्जरी पर देश भर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया विमर्श



 01/Oct/23

वाराणसी 30 सितंबर 2023 को डेफी स्थित उत्सवोदय शहर में आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईबीएआई) और वाराणसी ऑफ्थलम एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएएस) के दो दिव्य वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन आज नामांकन के। एनउडुप्पा ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल. वी. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, हैदराबाद के संस्थापक निदेशक डॉ. जी. एन. राव एवं विशिष्ट अतिथि एम. एल. एन. मेडिकल कॉलेज, परमाणु के स्नातक प्रो. एस. पी. सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप चौधरी रह रहे हैं। कार्यक्रम के समापन आई एसोसिएशन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मेजर जनरल डॉ.जे. के. एस. परिहार ने प्रो. नम्रता शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, ईबीएआई सचिव डॉ. सुजाता दास, वाराणसी ऑफ़्थेलम म्यूज़िक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर, समारोह समिति सचिव उमा झंवर स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन, डॉ. गोविंद खलखो, डॉ. दीपक मिश्रा व डॉ. नोज़ शिल्पी भी मंच पर मौजूद हैं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराग टंडन ने और मंच संचालन डॉ. विनीता चंद्रा, आई.आई.टी. (बी.एच.यू.) ने किया।

 

कांफ्रेंस के ऑर्गनइजिंग चेयरमैन नेत्रोदय द आई सिटी के निदेशक डॉ. अभिषेक चन्द्रा ने बताया कि आज सुबह नौ बजे एल.वी. प्रसाद आई इंस्टिट्यूट, विजय वेवा के डॉ. सुशांक भालेराव, डीसी डायरेक्शन आई हॉस्पिटल, कोलकाता के डॉ. द्वारा। समर बसाक डेमेक द्वारा, अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद के डॉक्टर। फोगला द्वारा डाल्क तकनिकी द्वारा लाइव सर्जरी की गई। ये तकनीकी उत्सव प्रयोगशाला की आधुनिक तकनीक है। डॉ. अनिलराव्रि, डॉ. मनमोहन नाथ, डॉ. एस.पी. सिंह व डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा फेकोइम्स रिसर्च टेक्नोलॉजी द्वारा मोतियाबिंद की लाइव सर्जरी और डॉ.अभिषेक चंद्रा द्वारा ट्रांस-एपिथिलियल पीआरके / LASIK और डॉ. ग्लू + बीसीएल लाइव सर्जरी द्वारा दी गई झलक का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव सर्जरी सत्र के प्रमुख डॉ. मलय चौधरी ने की. सामान ट्रांसफ़र सत्रों की राजधानी डॉ. सुजाता दास, डॉ. राकेश शाह, डॉ. द्वितीय एस मौर्या, मेजर जनरल डॉ. जे.के एस परिहार, डॉ. के. जे. सिंह, डॉ. फोगला, डॉ. राजेश नम्रता शर्मा, डॉ. समर बसाक व डॉ. रेखा ज्ञानचंद द्वारा की गई। डॉ. मनीषा आर्टिस्ट और आर्टिस्ट राखी नाथावत ने 30 वें आर्टिलरी में टिशू इल्यूजन के लिए सर्टी ओपेरियन कोर्स का आयोजन किया।


अपने उद्बोधन में डॉ. जी एन राव ने बताया कि इस क्षेत्र में उत्सव और उत्सव उत्सव की दर बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस दिशा में आई बैंक असोसिएशन ऑफ इंडिया और वाराणसी ऑफ्थलम फर्म का यह प्रयास बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने एलवी प्रसाद को बताया कि आई इंस्टीट्यूट की यात्रा के विषय में वे किस तरह से आम लोगों के लिए पहुंच और वहां तक ​​पहुंचने के लिए उपयुक्त बना सकते हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2669


सबरंग