नवागत पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। गोमती जोन के प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी जिसमें जोन में लम्बित आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/नकबजनी के मुकदमों का खुलासा करते हुए शीघ्र निस्तारण व पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही तथा जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया। पैदल गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों व पेट्रोल पम्पों पर आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारी को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एण्टीरोमियो टीम को अपने-2 क्षेत्र के स्कूल/ कालेज व सर्वाजनिक स्थानों पर भ्रमणशील रहकर बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद कर #महिला_सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जागरुक कर हेल्पलाइन नं- 1090,181,1098,1930,UP-112 के बारे में व सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं को के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।
शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान गोमती ज़ोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।