आज दिनांक 28 सितम्बर 2023 को प्रबुद्धजन काशी एवं कुटुम्ब विलेज वाराणसी के तत्वावधान मे कांशीराम आवास कालोनी शिवपुर, महमूरगंज, लहरतारा मलिनबस्ती एवं पत्रकारपुरम् सहित दर्जनो मोहल्ले मे घर घर जाकर तथा शिविर लगाकर डेंगू , चिकनगुनिया एवं अन्य वाराणसी मे संक्रमण के रूप मे फैलचुकी बीमारियो के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाओ का नि:शुल्क वितरण किया गया, साथ ही बचाव के उपाय बताते हुये बृहद जागरूकता अभियान चलाया गया, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में चिकनगुनिया एवं डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है , हैरानी की बात यह है कि जांच में कुछ भी नहीं निकल रहा है परंतु लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया का मिला-जुला पाया जा रह रहा है। ऐसी गंभीर स्थिति में होम्योपैथिक दवा Eupatorium Perf 200 काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह गौतम ने समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से अपील किया कि कृपया स्थिति की गंभीरता के दृष्टिगत अपने-अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए डॉ नेहा द्वारा बताए गए उपायों को प्रचारित करें तथा दवाओं का वितरण कराएं जिससे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने से बचाया जा सके और परिवार तथा समाज के लोग स्वस्थ रह सके। महासचिव देव कुमार राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निःशुल्क दवा वितरण शिविर 29 सितम्बर को खजुरी मे एवं 30 सितंबर को उदय प्रताप महाविद्यालय में आयोजित किया जाना है।
इस अवसर पर डाक्टर आशीष सिंह फिजीशियन, डॉ. अनुरोध मिश्रा, विनोद शर्मा, राजीव आर्यावर्त ,संजय सिंह स्वप्निल, एडवोकेट सतीश तिवारी अरुण कुमार सिंह अंशुल सिन्हा, राजेंद्र राही ,अर्चना, माहेश्वर सिंह ,दीपा सिंह,रितेश श्रीवास्तव,विवेक कपूर,कुसुम पटेल, किशन सेठ,सुधा,किरण सिंह, पीयूष गुप्ता आदि लोगों ने सहयोग किया।