MENU

देश मे अमन चैन व तरक्की के लिये अगहनी की नमाज़ में दुआ करनेवालों का शालिनी यादव ने किया स्वागत



 23/Nov/19

मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाह पुराना पुल में परंपरागत रूप से अगहनी जुमा की नमाज़ अदा की गयी। तथा नमाज के बाद  देश में चैन और अमन कायम रखने, तथा शांति और सौहार्द बने रहने के लिए सामूहिक दुआ की गयी। इस अगहनी जुमा की नमाज़ में हज़ारों की संख्या में मुसलमानो ने शिरकत की।तथा कई इलाकों के सरदार, महतो साहबान,भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाराणसी लोक सभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रहीं श्रीमती शालिनी यादव जी ने वहाँ आये नमाजियों से मुलाकात कर काशी गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए उनकी कारोबार की परेशानियों को जाना और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।पुराने पुल पहुचने पर  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री इम्तियाजुद्दीन जी ने क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों केसाथ उनका स्वागत किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2983


सबरंग