वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने बताया कि 27 अगस्त को यूनियन बैंक राजातालाब में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। यूनियन बैंक शाखा के प्रबन्धक आदित्य द्विवेदी द्वारा अगले दिन यानि 28 अगस्त को थाना राजातालाब पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि बैंक के गेट के चैनल का ताला टूटा था तथा सी०सी०टी० कैमरे के डी०वी०आर० को तोड़ दिया गया था और बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसमें किसी भी प्रकार की धन हानि नहीं हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना राजातालाब पर मुकदमा भादवि बनाम अज्ञात में पंजीकत होकर विवेचना चौकी प्रभारी राजातालाब धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही थी। अभियोग में अभी तक तमाम प्रयासों से अनावरण की कार्यवाही सम्भव नहीं हो पायी है।अनावरण हेतु सतत प्रयास जारी हैं।
वही सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली कमिश्नरेट ने थाना रामनगर से आख्यानुसार थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत 09 से 11 सितंबर के मध्य उप डाकघर व बैंक ऑफ बड़ौदा, रामनगर की दीवार तोड़ने के प्रयास करने के सम्बन्ध में उपडाक पाल नरेन्द्र कुमार जैशल, वुप डाकघर, रामनगर के तहरीर के आधार पर मु०अ०सं०180/23 धारा 454, 511 भदवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ०नि० राकेश सिंह थाना रामनगर द्वारा सम्पादित की जा रही हैं। विवेचना के क्रम में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन तथा आस पास के स्थायी निवासियों द्वारा पूछताछ पर अभी तक अपराधियों के बारे में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी हैं।