वाराणसी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता नि०ख० भवन ने अटल आवासीय विद्यालय की निर्माण कार्य की धीमी प्रगति की शिकायत के बाबत बताया कि परियोजना प्रारम्भ होने की निर्धारित तिथि 27.12.2021 थी, परन्तु स्थानीय अतिक्रमण के कारण 55 प्रतिशत भाग पर कार्य प्रारम्भ हो पाया एवं स्कूल भवन का 45 प्रतिशत भाग का निर्माण कार्य 18.05.2022 को भूमि उपलब्ध होने के उपरान्त ही कार्य प्रारम्भ हो पाया। इसके अतिरिक्त निर्माण स्थल पर बिजली के खंभे एवं लाईन शिफ्टिंग के कारण विलंब हुआ, वर्तमान में इस परियोजना की प्रगति 93 प्रतिशत है तथा विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 को प्रारम्भ होने के लिए आवश्यक भवनों का निर्माण पूर्ण कराकर शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करा दिया गया है एवं शेष कार्य को अक्टूबर माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।