अल सुबह निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी
वाराणसी। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर, हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.) की यौमे पैदाइश की खुशी और जश्न बुधवार से ही शुरू हो गया, जुमेरात को जहां अल सुबह जुलूसे मोहम्मदी सलाम और कलाम पेश करते हुए निकाला जाएगा वहीं बुधवार से ही मुस्लिम इलाके रौशनी और सजावट से इतराते नज़र आये। इस दौरान सारा जहां नबी की मोहब्बत और अकीदत लुटाता नज़र आया। हर तरफ नूर की बारिश और डायसो से नबी की शान में कलाम पेश करने की तैयारियां शाम तक पूरी हो चुकी है। जहां शायरों का जज्बा और जुनून देखते ही बनगा। अर्दली बाज़ार मुख्य रोड पर मौलाना शमशुद्दीन साहब की अंगुवाई में तकरीर और कलाम पेश किया जाएगा। मध्यरात्रि तक शायरों के कलाम फिजा में खुशबू बिखेरते नजर आएंगे। यहां नबी की शान में एक से एक उम्दा कलाम गूंजेगा। उधर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर, आज किसकी आमद से हर तरफ उजाला है, आखिरी पैयंबर है और नूर वाला है... व, आमीना का लाल देखो जगमग जगमग करता है...। जैसे कलाम पेश होंगे। यह सिलसिला आज शाम से पूरी रात चलेगा। शाम में ही जुलूस बेनियाबाग के पूर्वी छोर हड़हा मैदान से निकलेगा। इसके बाद सराय हाड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, नई सड़क, मस्जिद खुदा बख्श, कुरैशबाग मस्जिद, उस्ताद बिसमिल्लाह खान मार्ग होकर बंशीधर कटरा पहुंचेगा। जुलूस की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू, पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग करेंगे। जुलूस के बाद मौलाना ज़कीउल्लाह असदुल कादरी नबी की सीरत पर रौशनी डालेंगे। इस दौरान आगा कमाल अहमद, रेयाज़ अहमद नूर, मोहम्मद अबरार खान, शकील अहमद सिद्दीकी, अब्दुल अलीम, इमरान अहमद, शकील, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहेंगे। ऐसे ही अर्दली बाजार, पक्की बाजार, मकबूल आलम रोड, नदेसर, लल्लापुरा, हबीबपुरा, नई सड़क, दालमंडी, सराय हड़हा, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, शक्कर तालाब, जलालीपुरा, कोयला बाजार, पीली कोठी, बड़ी बाजार आदि इलाकों में विद्युतीय सजावट की गई है।