जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज निर्वाचन कार्यों की कमिश्नरी सभागार में समीक्षा की गयी। जिसमें एडीईओ,ईआरओ तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां जहां ईपी रेशियो अधिक है वहां हाउस होल्ड सर्वे कराया जाय और इस कार्य में बीएलओ अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईआरओ स्वयं भी कुछ मतदान केन्द्रों/बूथों की रैंडम जांच करें। फार्म 8 तथा 18-19 वर्ष के नये वोटर्स के नाम जोड़ने के कार्य सक्रियता से किया जाय ताकि सही वोटर का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ा जा सके और फेक वोटर्स के नामों का डिलीशन किया जा सके। राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठकें करते हुए उनके फीडबैक अवश्य लिये जायें। इपिक कार्ड न प्राप्त होने की शिकायतें दूर की जायें, मतदाता पहचान पत्रों को बीएलओ के माध्यम से हस्तगत् कराया जाय।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचक नामावली का अद्यतन एवं शुद्ध रखने और अधिकतम वोटर्स टर्नआउट हेतु सुगम पोलिंग स्टेशन की सुविधा का ध्यान अवश्य रखा जाये।