MENU

एनडीआरएफ के बचावकर्मी दिखायेंगे वॉलीबॉल और योग में अपनी प्रतिभा



 27/Sep/23

आज दिनांक 27 सितंबर को 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कैंपस में रेस्क्यूअर्स टीमों के बीच अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वाराणसी में आयोजित होने वाले इस एनडीआरएफ अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के विभिन्न वाहिनीयों से चुनी हुई रेस्क्यूअर्स खिलाड़ियों व प्रतिभागियों टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। आज शुभारंभ के अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने विभिन्न वाहिनीयों से आयें हुये रेस्क्यूअर्स खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुये बताया कि एनडीआरएफ हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहती है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं तथा कई प्रकार के बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं एवं अपने परिवार व देश का नाम भी रोशन कर सकते है। खेल के द्वारा हमें अपनी टीम में एकता की भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाता हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6977


सबरंग