MENU

रामतारका आंध्रा आश्रम द्वारा भारतीय संस्कृति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन



 27/Sep/23

आज रामतारका आंध्रा आश्रम के प्रांगण में श्री गणेश नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतिम प्रतियोगिता के दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों व संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया   प्रतिभागियों में  5 से 9 वर्ष आयु वर्ग में   इशिका पटवा प्रथम स्थान, शैफाली सोनकर द्वितीय स्थान  जहान्वी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान पटवा  द्वितीय स्थान नित्या सिंह व सुरभी कात्यान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वह राज मौर्य, आदर्श यादव ,सुरभि कात्यान ,हर्ष तिवारी, शशांक जायसवाल भी तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन आशीष टण्डन जी ने किया  शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर  किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस शिवशिम्पी चानाप्पा जी व विशिष्ट अतिथि गजानंद जोशी जी,अनुपम श्रीवास्तव, महिपाल जी अभिषेक जायसवाल, बी एच शास्त्री,जी रहे  सभी अतिथियों का स्वागत वी वी सुंदर शास्त्री जी ,आशीष टण्डन , हिमांशु वाजपेयी , व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उमा शास्त्री जी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया साथ ही साथ विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या कालीन समापन के अवसर पर किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सलोनी गुप्ता, अंकिता भट्टाचार्य, श्रीति,,देबोश्री दत्ता जी एंड ग्रुप, प्रकृति, प्रियंका, दिवाकर,एंड अंकिता, तनुश्री जी एंड ग्रुप,हंसिका जी एंड ग्रुप, व अन्य कलाकार साथियों ने आज गणपति बप्पा को अपनी कला के माध्यम से पुष्पांजलि अर्पित की। सहयोगी साथियों शोभित,सागर,तेज,धर्मेंद्र, स्वयं, श्रेयांश, देव,सुजीत,ईशा दत्ता, सूर्या, अर्चना,अपर्णा,सरगम,गौरव, आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग किया कार्यक्रम के समापन पर उमा शास्त्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावको, शिक्षकों, सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, व प्रत्येक वर्ष आप सभी  के सहयोग से इसी तरह से गणपति पूजनोत्सव मनाएंगे  वचन भी लिया व कार्यक्रम के समापन की


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9106


सबरंग