वाराणसी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा अन्तर्गत गंगा नदी के किनारे कुल 88 घाट स्थित है। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल के दौरान गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण घाटों पर शिल्ट जमा हो जाता है, जल स्तर में कमी होने पर घाटों पर जमी हुई शिल्ट की सफाई प्रेशर पम्प लगाकर करायी जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्सी घाट एवं अन्य घाटों के ऊपर वाले भाग पर जमी शिल्ट की सफाई 22 प्रेशर पम्प लगाकर करायी जा रही है। वर्तमान में पुनः गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है। जिस कारण से
वर्तमान में नये अस्सी घाट एवं तुलसीघाट के बीच में शिल्ट नही है, बल्कि पानी भरा हुआ है। इसी प्रकार अन्य घाटों के निचले भाग पर भी वर्तमान में पानी भरा हुआ है। जल स्तर कम होने के पश्चात और पम्प लगाकर शिल्ट सफाई कराया जाना सम्भव होगा। गंगा का जल स्तर देव दीपावली तक घटती रहती है, इसलिए पूर्व वर्षो की भाँति जल स्तर कम होने के पश्चात अतिरिक्त पम्प लगाकर देव दीपावली के पूर्व 25 नवम्बर तक घाट की सफाई करा दी जायेगी।