MENU

पार्षदगणों के नम्बर मोबाईल में सुरक्षित कर प्रतिदिन वार्ता करते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें: नगर आयुक्त



 25/Sep/23

वाराणसी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा सभी अधिकारियों को फोन उठाने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि किसी कारणवश फोन नहीं उठता है, तो बाद में फोन अवश्य किया जाये। उक्त के अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी पार्षदगणों के नम्बर मोबाईल में सुरक्षित कर ले एवं प्रतिदिन वार्ता करते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1391


सबरंग