वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि विगत दिनों क्रमशः डेंगू के 224 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें समस्त रोगियों के सापेक्ष निरोधात्मक कार्यवाही यथा एंटीलार्वा स्प्रे, फागिंग, लार्वा स्रोत विनष्टीकरण का कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद के 70 हाट स्पॉट (शहरी) व 62 ग्रामीण हाट स्पॉट में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक 97417 घरों का सर्वे किया गया है। कुल 252937 ब्रीडिंग स्थलों की जांच की गयी। जिसमें 20282 स्रोत विनष्ट किये गये। कुल लार्वा धनात्मक 331 घरों के पाये जाने व मच्छरजन्य परिस्थितियां पाये जाने पर 546 व्यक्तियों को नोटिस दिया जाया। कुल 11425 स्थलों पर एंटीलार्वा छिड़काव किया गया है। जनपद के समस्त स्कूलों में फागिंग व छिड़काव की कार्ययोजना तैयार
कर प्रत्येक रविवार को विद्यालयों में छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार हेतु "क्या करें, क्या न करें" की सूचना व ऑडियो विजुअल का प्रसारण शहर के 55 पी०ए० सिस्टम से किया जा रहा है। 20 मैसेज डिस्प्ले बोर्ड शहर के विभिन्न स्थलों पर नगर निगम द्वारा संचालित है। राजकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त बेड व जांच की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 05 बेड व प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र पर 02 वेड आरक्षित किये गये हैं। कुल 39 ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा हाट स्पॉट मोहल्लों में घर-घर भ्रमण कर
लावा चेकिंग को कार्य किया जा रहा है। कुल 07 राजकीय व 12 निजी ब्लड बैंक में ब्लड व प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध है। इस प्रकार समस्त निरोधात्मक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा।