-वीडीए सचिव ने एई-जेई को तत्काल बाउंड्री निर्माण कराने का आदेश- दो दिन से अवैध गेट निर्माण की कवायद को झटका, हरकत में पुलिस प्रशासनिक अमला
- अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ संग कैंट इंस्पेक्टर ने किया मौका मुयाना, तालीम की नोटिस
- एम एलसी विशाल सिंह चंचल के पिता देवेंद्र सिंह आए आगे, बोले नहीं लगेगा गेट बनेगी बाउंड्री
पत्रकार पुरम कालोनी की बाउंड्री तोड़कर जबरन अवैध गेट बनवाने संग दबंगई दिखाने संबंधी भाजपा गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कुत्सित प्रयास को तगड़ा झटका लगा है। पत्रकारों के तल्ख तेवर को देख हरकत आए पुलिस संग प्रशासनिक अमले ने न सिर्फ मौका मुआयना किया बल्कि तुरंत बाउंड्री निर्माण का आदेश दिया। वीडीए सचिव विशाल सिंह ने ए
ई - जेई को तत्काल बाउंड्री बनवाने तथा हर्जाने की राशि आरोपित एम एलसी से भरपाई कराने का निर्देश दिया। कैंट थाना अंतर्गत पत्रकारपुरम कालोनी बाउंड्री से सटी गाजीपुर के भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल की जमीन है जिसका निकास द्वार कालोनी से होकर बनवाने को लेकर बुधवार को हथियारबंद कुछ मन बढ़ युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। खुद एमएलसी की अगुवाई में जबरदस्ती अवैध रूप से पत्रकारपुरम की तरफ पुरानी बाउंड्री तोड़ नया गेट लगा रहे थे जिसपर वहां रह रहे पत्रकारों ने आपत्ति जताई। किसी तरह काम बंद कर मन बढ़ अगले दिन फिर आने, गेट निर्माण करने, जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
वाराणसी पत्रकार पुरम आवासीय योजना समिति के बैनर तले एम एलसी की दबंगई से लामबंद पत्रकार साथियों की एकजुटता के चलते पुलिस संग प्रशासनिक अमले को हरकत में आना पड़ा। अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ शुभांगी शुक्ला के साथ ही कैंट स्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर ने जमीन मालिक देवेंद्र सिंह (एम एलसी चंचल सिंह के पिता) को मौके पर बुलाया। शांति तरीके से देवेंद्र सिंह ने सभी के सामने यह कहा कि जमीन पर कोई गेट अब नही लगाया जाएगा, पहले की भांति बाउंड्री करा दी जाएगी।
भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष व वाराणसी पत्रकार पुरम आवासीय योजना समिति के संरक्षक धर्मेन्द्र सिंह की अगुवाई में पत्रकारों का शिष्ट मंडल वीडीए सचिव विशाल सिंह से मिला और वीडीए ले आऊट के मुताबिक ही टूटी बाउंड्री का निर्माण कराने व हर्जाने की वसूली आरोपित पक्ष से कराने संबंधी पत्रक भी सौंपा। वरिष्ठ पत्रकारों की तरफ से काशी पत्रकार संघ अध्यक्ष राजनाथ तिवारी महामंत्री मनोज श्रीवास्तव उपजा के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित वरिष्ठ पत्रकार रमेश राय, सुभाष सिंह, डॉक्टर नागेन्द्र पाठक, राकेश चतुर्वेदी, जितेंद्र श्रीवास्तव, विजय सिंह जूनियर, अजय राय, गिरीश दुबे, कमलेश चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह, शैलेन्द्र राय उर्फ मनोज, रामदयाल, संजय सिंह, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, विपिन शर्मा, बंटी लालवानी, विक्की मध्यानी, नवीन पांडे, कृष्णा सिंह, अनुज मौर्य, नागेंद्र पाठक मौके पर मौजूद रहे।
वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक कुमार मिश्र ने किया एमएलसी विशाल सिंह की कड़ी निंदा
पत्रकार पुरम कालोनी की बाउंड्री तोड़कर जबरन अवैध गेट बनवाने संग दबंगई दिखाने के पूरे प्रकरण में संबंधी भाजपा गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल की वाराणसी प्रेस क्लब के महामंत्री अशोक कुमार मिश्र ने कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही जिला प्रशासन से जिला प्रशासन से शिकायत भी की।