MENU

सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के सीसीएसबी ( शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक) न्यूरो वार्ड में नया वाटर कूलर लगाया गया



 25/Sep/23

वाराणसी। उप कुलसचिव एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय ने बताया कि चिकित्सालय के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक (सी०सी०एस०बी०) के सभी तल पर लगे हुए वाटर कूलर सुचारू रूप से कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए चिकित्सालय के अन्य स्थानों पर भी वाटर कूलर स्थापित कर दिए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि केवल न्यूरो वार्ड के कूलर में कुछ तकनीकी खराबी आयी थी, जिसे बदल कर नया वाटर कूलर स्थापित कर दिया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4777


सबरंग