वाराणसी। जनपद के परिषदीय विद्यालय में 308 शिक्षको के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण मे आने के उपरान्त जनपद के विभिन्न विद्यालयो में अस्थाई रूप से विद्यालय आंवटित किया गया था और अस्थाई रूप विद्यालयो में शिक्षक कार्य कर रह थे, उस समय का वेतन भुगतान भी नहीं किया गया एवं 03 महीनो का वेतन प्र०अ०/ई०प्र० के द्वारा कार्यभार ग्रहण आख्या का सत्यापन बाद ही वेतन भुगतान किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा प्रयागराज द्वारा 20 व 21 सितम्बर को आनलाइन विद्यालय आवंटन निर्धारित रहा। तददिनांक को ही स्थाई रूप से विद्यालय आवटन शत-प्रतिशत हो चुका है। केवल हाजिरी लगाने की तन्ख्वाह दिए जाने की शिकायत निराधार हैं।