MENU

डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु प्रबुद्धजन काशी द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन, सैकड़ो परिवार को दिया गया निःशुल्क दवा एवं परामर्श



 24/Sep/23

डेंगू चिकनगुनिया से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु प्रबुद्धजन काशी द्वारा आज शिवपुर में श्री विनायक शिवम अपार्टमेंट में शिविर लगाकर सैकड़ो परिवार को निःशुल्क दवा वितरण एवं परामर्श दिया गया।
       इस अवसर पर  उपस्थित डॉ. नेहा गुप्ता एम.डी. होम्योपैथ  ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि "बचाव उपचार से बेहतर होता है" इसलिए जहां एक तरफ होम्योपैथी की दवा यूपेटोरियम पर्फोलिएटम 200 लेने से बचाव की पूरी संभावना रहती है वहीं दूसरी तरफ जो लोग संक्रमित रहते हैं उनका इसी दवा से बेहतर उपचार भी हो जाता है। डॉ नेहा ने बताया कि प्लेटलेट्स बढ़ाने की सर्वोत्तम दवा है।
       आज अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के विशेष अवसर पर अपार्टमेंट के लोगों ने डॉक्टर नेहा को अंग वस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर संजय सिंह गौतम, देव कुमार राजू ,अनुरोध मिश्र, डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल अरुण कुमार सिंह एडवोकेट सतीश तिवारी आदि लोगों ने  पूरा सहयोग किया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7862


सबरंग