MENU

सपा मुखिया ने निभाया वादा, मृतक कमलेश के परिजनों को भेजा दो लाख का चेक



 19/Nov/19

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदमाशों की गोली से मृत कमलेश यादव के परिजनों से किया वादा निभा दिया। पार्टी की जिला एवं महानगर इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने आज सारनाथ थाना अंतर्गत ग्राम सभा भैंसौडी में कमलेश यादव के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पार्टी मुखिया की तरफ से भेजा गया दो लाख रुपए का चेक सौंपा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कमलेश यादव के परिजनों को दो लाख की सहायता राशि भेजने का ऐलान किया था। जिसे आज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने जिला एवं महानगर सपा इकाई के सभी गणमान्य नेताओं के साथ कमलेश यादव के घर जाकर उनके पिता सवरू यादव एवं माता कृष्णावती देवी को सौंपा।

इस दौरान पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने घटना के 25 दिनों बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अविलंब हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों कमलेश यादव की हत्या को लेकर कमिश्नर से मिला था। उनसे कमलेश यादव को शहीद का दर्जा देने, कमलेश की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिवार को पच्चीस लाख की आर्थिक मदद एवं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल निर्दोष लोगों पर से तत्काल मुकदमा वापस लेने की मांग किया था। जिसे आज तक प्रशासन ने अमल नहीं किया।

इस मौके पर डॉ. पीयूष यादव, राजकुमार जायसवाल, पूर्व सांसद चंदौली रामकिशन, आनंद मोहन गुड्डू, शालिनी यादव, महेंद्र पटेल, रमेश राजभर, आत्माराम यादव, मनोज राय धूपचंडी, राधा कृष्ण उर्फ संजय यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, राजू यादव, प्रदीप जायसवाल ,भीष्म नारायण यादव, पूजा यादव, यशोदा पटेल, विजय बहादुर यादव, अखिलेश यादव, रामधारी यादव, पन्ना प्रधान, अवधेश चमार, रमेश यादव, सुजीत यादव लक्कड़, दया मास्टर, गोपाल यादव, धर्मेंद्र चिंटू, रामअवतार, संदीप यादव, सुनील मिश्रा, आनंद यादव, हीरू यादव, संतोष यादव, शिव प्रसाद गौतम समित कई वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ता गण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6181


सबरंग