वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज 21 सितम्बर बृहस्पतिवार अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा तथा महामंत्री कविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजीलारेन से मुलाकात कर दशाश्वमेध थाना प्रभारी अजय मिश्रा की शिकायत किया और कहा कि जब भी कोई महिला दशाश्वमेध थाना प्रभारी के पास शिकायत लेकर जाती है तो उससे गाली से बात करते हैं तथा अभद्र व्यवहार तथा अश्लील बात करते हैं तथा बदसलूकी करके थाने से भगा देते हैं। जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो अगले चौराहे पर आखिर किसके आसरे पर जनता रहेगी यह सांसद प्रधानमंत्री मोदी का क्षेत्र होने के बावजूद जहां मुख्यमंत्री हमेशा नारी शक्ति के उत्थान पर जोर देते हैं, जहां उच्चाधिकारी हमेशा अच्छा कार्य कर रहे हो वहां इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारी पुलिस के वर्दी को दागदार बनाने का कार्य किया है, ऐसे अधिकारी को तुरंत हटाया जाए। इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के एजीलारेसन ने तुरंत जांच का आदेश दिया और कहा कि महिलाओं के साथ ऐसी गलत हरकत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आप लोग जाइए मैं जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा।
इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारीगढ़ मौजूद थे जिनमें प्रमुख रूप से एस एस बहल, संजय गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, विकास गुप्ता, मोहम्मद जसीम हाजी, शाहिद कुरेशी, नदीम, सुनील गुप्ता, योगेंद्र जी, आसिफ, सच्चे लाल, चांदनी श्रीवास्तव, नताशा तनेजा, सुप्रिया, आरती शर्मा, जया केसरी, खुशी श्रीवास्तव, सरिता विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।