ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी में पिछले दिनों मिर्जापुर के दीपक कुमार (उम्र २५ साल) सांस फूलने की गंभीर बिमारी, सीने मे दर्द , खांसी पिछले कई दिनों से थी, ये शिकायत लेकर आए थे I
दीपक ने इस बीमारी के चलते कई स्थानीय चिकित्सको से भी ईलाज करवाया था, परंतु वो आराम नहीं मिला I दीपक को ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एस.के पाठक के नेतृत्व ईलाज किया गया ,मरीज मात्रा ३ दिन में ठीक हो गया ।
डॉ. पाठक के अनुसार दीपक को हाइड्रोनिमो थोरेक्स हुआ था जोकि फेफड़े के फट जाने से होता हैं I डॉ पाठक के अनुसार कई बार फेफड़ो की गंभीर बिमारी में फेफड़े फट जाते हैं, जिनका ईलाज सिर्फ स्पेशलिस्ट ही कर पाता हैं I
डॉ पाठक ने अपने कुशल अनुभव से मिर्जापुर के दीपक कुमार को मात्र ३ दिनों में ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया I दीपक अब अपना सारा काम बिना किसी तकलीफ के कर रहे हैं I