सनबीम स्कूल वरुणा में 20 सितम्बर को 12:30 बजे सनबीम शिक्षण समूह के पूर्णतः वातानुकूलित लगभग 300 बसों को रवाना किया गया। छात्र-हित एवं उनकी सुविधा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अपने यहाँ संचालित बसों को पूर्णतः वातानुकूलित करने के उपरान्त उन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, मानद निदेशक हर्ष मधोक, सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, कार्यदायी कम्पनी वेलियो मदरसन के सी.ई.ओ. सन्दीप गुप्ता, सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख तरुण मेहरोत्रा, कम्पनी के आपूर्ति प्रमुख राजवीर एवं कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक (सेल्स एवं सर्विस) नरेश कम्बोज इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे। सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति में सनबीम स्कूल वरुणा के गेट नं0 1, से हरी झण्डी दिखाकर पूर्णतः वातानुकूलित बसों को रवाना किया गया।
समारोह के अन्त में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सनबीम शिक्षण समूह अपने विद्यार्थियों के हित में इसी प्रकार से भविष्य में भी अत्याधुनिक सुविधाओं एवं गुणवत्ता को अपने विद्यार्थियों में समाहित करता रहेगा।
उन्होंने उपस्थित सभी यातायात प्रभारी एवं परिचालकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।