आगामी हिन्दू त्यौहार सूर्य षष्ठी/लोलार्क कुण्ड स्नान के दृष्टिगत लोलार्क कुण्ड व उसके आसपास के क्षेत्र का पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व काशी जोन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा आगामी त्यौहार सूर्य षष्ठी/लोलार्क कुण्ड स्नान के दृष्टिगत मीटिंग के दौरान निम्न निर्देश देते उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि घाटों पर लगी ड्यूटियों को सभी ड्यूटी प्रभारी ड्यूटी को चेक करेंगे तथा ड्यूटी में मौजूद समस्त कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी देगें। आम जनमानस से अपील की गयी कि यदि आसपास/मुहल्ले आदि जगहों पर कोई भी अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति संदेह के घेरे में आता हो तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी चौकी/थाना को सूचित करें। जिससे उक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके। सूर्य षष्ठी/लोलार्क कुण्ड स्नान के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु सिविल पुलिस, जल पुलिस, NDRF व यातायात पुलिस की ड्यूटियां लगायी गयी है। सूर्य षष्ठी/लोलार्क कुण्ड स्नान के दौरान जल पुलिस तथा NDRF की टीमें सुबह से ही पैट्रोलिंग करेंगी।
दर्शन पूजन करने हेतु श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मंदिरों में पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्ठी में मौजूदअधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी लोग सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़ पर पैनी निगाह बनाये रखें, जिससे भीड़-भाड़ में श्रद्धालुयों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। साथ ही समस्त व्यक्तियों से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें,यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आम जनमानस से अपील की गयी कि सभी लोग अपने सामान/वस्तु की सुरक्षा का ध्यान रखें व जेब कतरे, पॉकेटमार, चैन स्नैचर से सावधान रहें यदि इस प्रकार की कोई बात हो तो तत्काल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी/स्थानीय पुलिस को सूचित करें। आम जनमानस से यह भी अपील की गयी कि यदि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी/स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये । सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।