MENU

सांसद अतुल राय के भारी रक्त स्त्राव होने से कोर्ट ने जेल अधीक्षक को दिया इलाज कराने का आदेश



 19/Nov/19

जिला कारागार में दुराचार के आरोप में निरुद्ध  घोसी के बसपा सांसद अतुल राय का समुचित इलाज कराने का आदेश कारागार अधीक्षक को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राजेन्द्र त्रिपाठी की अदालत ने दिया है। आरोपी बसपा सांसद के रक्त चाप और भारी रक्त स्राव से गम्भीर रूप से पीड़ित होने की जानकारी अदालत को देते हुए अधिवक्ता अनुज यादव ने उचित इलाज कराने के लिए बीते 13 नवम्बर को अतुल रॉय की पेशी के दौरान आवेंदन दिया था। इस पर अदालत ने जिला कारागार से आख्या तलब की थी।

कारागार के प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी के गुदा द्वार से खून आने की शिकायत पर कारागार अस्पताल में इलाज किया गया, अपेक्षित लाभ नही मिलने पर शल्य चिकित्सक से जांच कराया गया, उन्होंने ने आरोपी सांसद को सर सुंदर लाल चिकित्सालय में दिखाने के लिए सन्दर्भित किया, जांच कराने के लिए पुलिसबल की मांग की गई है उपलब्ध होते ही विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर उनके परामर्शानुसार उचित इलाज कराया जाएगा। अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय की गैर मौजुदगी में मामला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत में पेश किया गया, अदालत ने जेल चिकित्सक की रिपोर्ट पर समुचित इलाज कराने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3560


सबरंग