2000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पाया मार्गदर्शन, पहचानी अपनी सही दिशा
वाराणसी 19 सितम्बर। सनबीम स्कूल वरूणा प्रांगण में ‘दिशा’ कैरियर मेले का आयोजन हुआ। इस कैरियर मेले का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित करके सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं मानद निदेेशक श्री हर्ष मधोक द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी कैरियर सम्बन्धी सभी संभावनाओं से परिपूर्ण यह कैरियर मेला निश्चित रूप से सभी के लिए आकर्षण का विषय था। इसके अन्तर्गत इंडियन एयरफोर्स, एमिटी यूनिवर्सिटी, अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर, के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी, दिल्ली, एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी, अमरावती, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, WPU पुणे, वॉक्सेन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, जी.डी. गोयनका, दिल्ली, लन्दन स्कूल ऑफ बिजनेस एण्ड फाइनेन्स, आर्क कॉलेज ऑफ ऑफ डिजाइन, मनिपाल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी, चित्कारा, डिजाइन विलेज, एल.पी.यू.,सनबीम कॉलेज फार वीमेन भगवानपुर, सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा एवं दून बिजनेस स्कूल ग्रुप सहित देशभर से 80 से ज्यादा प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसके माध्यम से सम्बन्धित संस्थान तथा उससे जुड़ी हुई सभी सूचनाओं एवं जानकारियों को इच्छुक प्रतिभागियों तक पहुँचाया गया।
इस कार्यक्रम में सनबीम समूह के सभी विद्यालयों ने भाग लिया। सनबीम भगवानपुर, सनबीम लहरतारा, सनबीम सनसिटी, सनबीम वरूणा के साथ ही एसोसियेट सनबीम विद्यालयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। खासतौर पर सनबीम वीमेन्स कॉलेज भगवानपुर और वरूणा की छात्राओं ने इस मेले का अवलोकन कर अपने लिए सम्भावित दिशाएं तलाशी।
सुबह 8ः00 से शाम 4ः.30 बजे तक चलने वाले इस मेले में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं अतिथियों ने भी भ्रमण किया गया और आने वाले समय में बच्चों के समक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित कैरियर विकल्पों के बारे में जाना एवं विमर्श किया।
इस आयोजन के बारे में अपने विचार रखते हुए सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन के कहा कि इस तरह के कैरियर विकल्पों की जानकारी से भरे कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है विद्यार्थियों को उनके सम्भावनापूर्ण भविष्य की ओर आकृष्ट करना और उनके लक्ष्य संधान में उनकी मदद करना ताकि सही कैरियर की तलाश में वह भटके नहीं।
इस अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डा0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, एवं मानद निदेेशक श्री हर्ष मधोक, सनबीम स्कूल वरूणा की प्रधानाचार्या डॉ0 अनुपमा मिश्रा ने भी उपस्थित रहकर सभी विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु ढ़ेरों शुभकामनाऐं दी और साथ ही उनके अभिभावकों से सदैव उन्हें सकारात्मक रूप से प्रेरित करते रहने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य उपस्थित रहे।