वाराणसी के सांसद व देश के पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दी प्रभु नारायण यूनियन क्लब की प्रबंध समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजियन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल थे। रक्तदान शिविर में प्रभु नारायण यूनियन क्लब एवं लेट्स हेल्प समवन संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया तथा मंत्री जी के साथ संस्था के सभी सदस्यों द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन का केक काटा गया एवं एक-दूसरे को खिलाया गया और सभी ने पीएम मोदी जी को स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिये बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हुए बधाइयाँ एवं शुभकामना प्रेषित की।
कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी क्लब ने अपने समाज सेवा की परंपरा को आगे बढाते हुए समाज सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की प्रेरणा दी। मंत्री रविन्द्र जायसवाल का स्वागत अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ के साथ मानद महासचिव एवं अध्यक्ष विशाल जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल लालवानी, दीपक अरोड़ा (बॉबी), जसबीर सिंह सोनू, डॉ. संजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, दिनेश कालरा, बुधराम सिंह यादव, विभु रत्न, कुमार सौरभ, वीरेंद्र जायसवाल, बलबीर सिंह कोहली, रवि प्रकाश, सुनील महरोत्रा वंश, अक्षत, अमीषा, श्रेया, शाक्षी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव राजीव खन्ना द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लेट्स हेल्प समवन की सुश्री निष्ठा लालवानी द्वारा किया गया।