MENU

सनबीम कॉलेज भगवानपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से बच्चों को किया जागरूक



 17/Nov/19

आज दिनांक 16 नवम्बर को बनारस पब्लिक स्कूल के छात्रों के समक्ष एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन सनबीम कॉलेज की छात्राओं ने किया। इस नाटक का उद्देश्य स्कूली छात्रों को संविधान प्रदत्त विभिन्न मौलिक अधिकारों से अवगत कराना थाl यह नाटक सनबीम कॉलेज के एक्सटेंशन एवं एनवायरनमेंट कमिटी के अंतर्गत डॉ विभा श्रीवास्तव, प्राचार्या एवं डॉ. रागिनी साह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर सनबीम कॉलेज भगवानपुर के निर्देशन में हुआ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6612


सबरंग