MENU

संकल्प संस्था द्वारा आयोजित तीजोत्सव में शिक्षिकाओं संग झूमी छात्राएं, मेंहदी प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर



 16/Sep/23

वाराणसी। हिन्‍दूओं के पवित्र त्‍यौहारों में से एक हरितालिका तीजोत्सव पर्व के अवसर पर अग्रणी समाजिक संस्था संकल्प के द्वारा शनिवार को श्री हरिश्चंद्र बालिका इण्टर कालेज, मैदागिन, वाराणसी में तीजोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकल्प संस्था की सदस्याओं, कालेज की शिक्षिकाओ संग छात्राएं "पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से न” जैसे पारंपरिक गीतों पर जमकर झूमी।

संस्कृति व संस्कार के समन्वय से सुसज्जित परिसर में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की। जहां प्रतिभागी छात्राओं ने अतिथियों एवं शिक्षिकाओं को मेंहदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति सेठ, राशि सेठ, द्वितीय स्थान नेहा साहनी, जिकरा एवं तृतीय स्थान सिदरदुल, निशु, सृष्टि, सदफ अख्तर ने प्राप्त किया। इस मौके पर शिक्षिका मोनिका साहू व अर्पिता पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस दौरान छात्राओं के बीच बेहद उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल रहा।

कार्यक्रम संयोजिका गीता जैन व राजरानी अग्रवाल ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का आयोजन, युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति व संस्कार से जोड़ने की कड़ी में एक कदम है। जिससे वो विविधताओं से पूर्ण इस देश की संस्कृति व संस्कार को जान सके।

कार्यक्रम का संयोजन संकल्प संस्था की गीता जैन एवं राजरानी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से  कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी, संकल्प संस्था की आभा रानी अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, बंदना अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित कालेज की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2141


सबरंग