MENU

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग



 13/Sep/23

यूपी में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय जब से अपना पद संभाले हैं तब से बनारस के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश एक अलग स्‍तर पर पहुंच चुका है। प्रदेश अध्‍यक्ष की सुरक्षा को देखते हुए आज कांग्रेसीजनों ने वाराणसी पुलिस कमिश्‍नरेट अशोक मुथा जैन को एक पत्र सौंपा जिसमें उनकी सुरक्षा की मांग हुई है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि आज हमलोग पुलिस आयुक्त को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग किये हैं पूर्व में भी हमलोगो ने कई बार शासन-प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत कराया गया है। अजय राय जननेता हैं वह पांच बार विधायक रहे हैं व वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है व कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को इन्ही के गवाही पर स्व.अवधेश राय हत्याकांड में सजा हुआ है। ऐसे में इनकी व इनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।

जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अशोक सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, दिलीप चौबे, लोकेश सिंह, हसन मेहदी कब्बन, अछयवर तिवारी, वीरेन्द्र कुमार पंडित, राजेश राय, श्यामधर, अभय कुमार सिंह, शिवानन्द राय, रितेश बहादुर सिंह, रोहित दुबे, विनीत चौबे, कल्पनाथ शर्मा, शोभनाथ पाण्डेय, समेत कई लोग मौके पर मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3009


सबरंग