वाराणसी के प्रतिष्ठित सनबीम लहरतारा स्कूल के प्रांगण में पहली बार टेड एक्स सनबीम लहरतारा यूथ का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त, वक्तव्य एवं प्रस्तुति का मंच टेड एक्स एक ऐसा मंच है जहाँ विचारों का मंथन होता है, ज़िन्दगी और ज़िन्दादिली की कहानियाँ सुनी और समझी जाती है। विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं जीवन में नये आयाम प्रदान करने के लिए सनबीम लहरतारा में यह आयोजन किया गया। विख्यात गायक, गीतकार, संगीतकार कवीश सेठ, कवयित्री एवं कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट सौम्या कुलश्रेष्ठ, बेगर्स कॉर्पोरेशन जहाँ भीख मांगने वालों को स्वावलम्बी बनाया जाता है, वहाँ के अध्यक्ष चंद्र मिश्रा, ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट सक्षम मीणा, सनबीम लहरतारा के पुरातन छात्र युवा ड्रमर आकाश भारद्वाज एवं वॉयलिनिस्ट प्रशांत मिश्रा ने बतौर वक्ता प्रतिभागिता की।
इस सत्र में सौम्या कुलश्रेष्ठ ने आत्म मंथन, आत्म प्रकाशन और जीवन के उन पहलुओं पर ध्यान देने का गुण बताया जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। कवीश सेठ ने संगीत और संस्कृति से जुड़ी हमारी मजबूत जड़ों और परम्पराओं की बात कही, इस दरम्यान उन्होंने अपनी बेहद लोकप्रिय रचना "हिन्दी बोले तो बोले के गंवार है" गा कर सुनाया। चंद्र मिश्रा ने समाज के भीख मांगने की प्रवृत्ति को समाज का दीमक बताया और कहा कि हमें इसे हमेशा के लिए समाज से हटाना होगा। सक्षम मीणा ने एक ट्रांसजेंडर होने के नाते अपनी चुनौतियों की बात सांझा करते हुए कहा कि समाज को स्वीकार तो करना ही पड़ेगा, हमारी ज़िम्मेदारी सिर्फ समाज से लड़ने के लिए नहीं बल्कि समाज के साथ मिलकर उनमें प्यार रोपने और बांटने की भी है। आकाश भारद्वाज ने अपने सांगीतिक परिवार से ना होते हुए भी एक सफल ड्रमर बनने की कहानी सुनाई और कहा कि कभी कभी किस्मत हमारे सोच से ज़्यादा हमें दे देती है बस ईमानदारी और लगन होना चाहिए। प्रशांत मिश्रा ने अपने बनारस घराने के आठवीं पीढ़ी के कलाकार होने पर अपनी ज़िम्मेदारी के विषय पर प्रकाश डाला और कहा कि कैसे संगीत सिखने के साथ साथ शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है। अतिथि वक्ताओं का स्वागत सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक एवं डीन श्री आदित्य चौधरी ने किया।