MENU

मंडलायुक्त ने जगजीत सिंह की गजल 'अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें गाकर सभी को किया प्रोत्‍साहित



 12/Sep/23

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आयोजित हो रहे काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने स्वयं प्रतिभाग करते हुए सुदर्शन फकीर द्वारा रचित जगजीत सिंह की गजल 'अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें' गाकर कार्यक्रम में जबरदस्त प्रस्तुति और सभी का मन मोह लिया।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की प्रस्तुति ने सभी में एक अलग ऊर्जा का संचार कर दिया तथा पूरा हाल तालियों की गणगणाहट से गूँज उठा। आयोजक समिति द्वारा मंडलायुक्त को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सर्टिफिकेट भी दिया गया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किया तथा सभी को आगे के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनायें दी गयीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4677


सबरंग