वाराणसी के बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में विगत 49 वर्षों से चिकित्सकीय क्षेत्र में अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में पूर्वांचल क्षेत्र में आये दिन रोगियों के उपचार हेतु ब्लड एवं उनके अवयव विशेषों की कमी को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबन्धन ने आधुनिकतम ब्लड बैंक क स्थापना करने का निश्चय किया है। ब्लड एवं ब्लड कम्पोनेंट सेन्टर में विश्वस्तरीय इटली की कम्पनी की मशीनों को लगाया गया है। पूर्वांचल में डेंगू एवं अन्य महामारियों के प्रकोपकाल में आये दिन ब्लड की कमी को यह ब्लड बैंक एक वरदान स्वरूप हो, इस बात का खास ध्यान रखा जायेगा। आशीर्वाद कम्पोनेंट ब्लड बैंक में एसडीपी की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है जिसके लिए कम्पनी की मशीनों को लगाया गया है। उक्त सेवा डेंगू जैसे महामारी काल में वरदान स्वरूप अपनी सेवा देता रहेगा।
आशीर्वाद ब्लड एंड कम्पोनेंट सेन्टर का उद्घाटन वरिष्ठतम बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ व आशीर्वाद मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डायरेक्टर डॉ. एसपी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डॉ. शलभ गुप्ता, डॉ. कावेरी गुप्ता, डॉ. समीर गुप्ता व डॉ. दीपाली गुप्ता की उपस्थिति रही। हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ. एसपी गुप्ता ने कार्यक्रम में ब्लड बैंक की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व आशीर्वाद ब्लड बैंक के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय मेहता ने ब्लड बैंक की आवश्यकता व इसकी सामजिक जरूरतों पर अपने विचार व्यक्त किये।